Congress on Land in Uttarakhand : कांग्रेस पार्टी ने भू कानून को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की है कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि राजधानी देहरादून में भी बड़े पैमाने भू माफिया काम कर रहे है । मनमानी तरीके से काम कर रहे हैं इसी तरह से चार धाम यात्रा मार्गों पर भी भू माफिया काम कर रहे हैं और बड़े पैमाने पर जमीनों की खरीद फरोख्त हो रही है ।
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि राजधानी देहरादून में मालासी के पास एक निजी होटल को लाभ पहुंचाने की कोशिश की गई है और धोखाधड़ी का मामला सामने आया है उनका कहना है कि निजी जमीन पर नगर निगम और पीडब्ल्यूडी ने करार किया है और बिना किसी दस्तावेज़ के सड़क का निर्माण कर रहा है उन्होंने पूरे मामले में सरकार से जांच की मांग की है।