National Games Shooting Range:38 वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर देहरादून तैयार, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज में बनेगी शूटिंग रेंज

38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज में शूटिंग रेंज जल्द ही तैयार हो जाएगी। टारगेट क्षमता के मामले में दिल्ली व भोपाल के बाद देश की तीसरे नंबर की यह शूटिंग रेंज बनने जा रही है। इस शूटिंग रेंज में 160 टारगेट स्थापित किए जा रहे हैं। इस शूटिंग रेंज से उत्तराखण्ड आने वाले दिनों में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग स्पर्धाओं के लिए मजबूत दावेदार बनकर उभर सकता है।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि न सिर्फ शूटिंग, बल्कि अन्य खेलों में भी मजबूत आधारभूत ढांचा विकसित किया जा रहा है। राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से देवभूमि की एक पहचान खेल भूमि के रूप में भी बनेगी। हमारे खिलाड़ी दुनिया में और चमकेंगे। साथ ही, हम बड़ी स्पर्धाओं को आयोजित करने में भी सक्षम साबित होंगे।

 

राष्ट्रीय खेलों में शूटिंग स्पर्धा के मुकाबले महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज देहरादून में होने हैं। दस और 25 मीटर रेंज के 60-60 टारगेट यहां स्थापित किए जा रहे हैं, जबकि 50 मीटर रेंज के 40 टारगेट हैं। देश भर में सबसे बड़ी शूटिंग रेंज दिल्ली की डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेंज और भोपाल की एमपी शूटिंग रेंज है। इनमें दिल्ली की शूटिंग रेंज में हर स्पर्धा के लिए 80-80 टारगेट की क्षमता है, जबकि भोपाल के मामले में टारगेट क्षमता 60-60 है।

 

भारतीय शूटिंग टीम के असिस्टेंट कोच अरूण सिंह के अनुसार देश के तमाम दूसरे स्थानों में शूटिंग रेंज की सुविधाएं तो हैं, लेकिन उनकी क्षमता दिल्ली व भोपाल की तरह नहीं है। अब देहरादून भी शूटिंग रेंज की टारगेट क्षमता के मामले में दिल्ली, भोपाल के बराबर में खड़ा होने जा रहा है। यह स्थिति उत्तराखण्ड के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। तमाम राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाएं उत्तराखण्ड में अब सफलतापूर्वक कराई जा सकती हैं।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

National Games Meeting:38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर नोडल अधिकारियों की बैठक, सीएम प्रमुख सचिव ने दिए निर्देश

Wed Jan 22 , 2025
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it प्रमुख सचिव, मा. मुख्यमंत्री आर के सुधांशु द्वारा 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के लिए शासन से तैनात नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कई अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए। बैठक […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में