Congress Support Proposal Boyfriend केदारनाथ धाम में घुटनों पर राइडर गर्ल का बॉयफ्रेंड को प्रपोज करने के वीडियो ने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। वीडियो को लेकर कई यूजर राइडर गर्ल को ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ लोगों को वीडियो भा रहा है। ऐसे में कांग्रेस ने वीडियो पर समर्थन करते हुए मचे घमासान पर कई सवाल खड़े किए हैं।
गर्भगृह विवाद पर चुप
कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने केदारनाथ मंदिर के सामने बॉयफ्रेंड को प्रपोज करने वाले वीडियो को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए सवाल उठाए हैं। गरिमा दसौनी का कहना है कि केदारनाथ का सोना पीतल हो गया किसी का मुंह नहीं खुला। उन्होंने कहा कि प्यार से कभी किसी समाज या देश को खतरा नहीं होता लेकिन कोई बताएगा कि गुरुद्वारे में शादियां नहीं होती क्या अगर केदारनाथ धाम में भोले शंकर को साक्षी मानकर इन्होंने एक दूसरे को अंगूठी पहना दी तो इसमें इतना बवाल क्यों।