प्रदेश में होने जा रहे निकाय चुनाव व अन्य चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है । आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग ने नई वेबसाइट और डिजिटल सदस्यता अभियान का किया शुभारंभ किया जिसके जरिए तीन महीने के अंदर हर 1 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है । इस वेबसाइट को लेकर जानकारी देते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के आई टी सैल के अध्यक्ष विकास नेगी ने बताया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म आज के युग में प्रभावी हो रहा है उसी के मद्देनजर आज इस वेबसाइट का शुभारंभ कर प्रत्येक विधानसभा में एक से दो हजार लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है । वहीं प्रदेश के अंदर व कांग्रेस के अंदर जो भी कार्यक्रम होंगे उसकी सूचना भी इस वेबसाइट के माध्यम से मिलती रहेगी ओर आगामी चुनावों में अधिक से अधिक लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा