Dengue Hotspot In Raipur:
राजधानी देहरादून में लगातार डेंगू के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। जिसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि राजधानी देहरादून स्मार्ट सिटी नहीं बल्कि डेंगू सिटी हो गई है उनका कहना है कि सरकार की लापरवाही की वजह से लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मगर सरकार कुछ नहीं कर रही है।
रायपुर बना डेंगू का हॉटस्पॉट
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने करन माहरा के बयान पर पलटवार किया है उनका कहना है कि कांग्रेस सिर्फ खोखली बयान बाजी करती है। रही बात डेंगू की, सरकार डेंगू की रोकथाम के लिए काम कर रही है। बता दें कि प्रदेश में डेंगू मरीजों की संख्या 1100 के पार पहुंच गई है जबकि मौत का आंकड़ा 13 हो गया है। सबसे ज्यादा मामले देहरादून में मिल रहे हैं। देहरादून में 640 डेंगू मरिज मिले हैं। जो पूरे प्रदेश का 58% है। देहरादून में भी सबसे ज्यादा मामले रायपुर से आ रहे हैं अकेले रायपुर में 500 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। रायपुर क्षेत्र डेंगू का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है।