Devotee Bus Accident:50 तीर्थयात्रियों से भरी बस पेड़ से टकराई, हादसे में कई लोग घायल

शुक्रवार को हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर राजस्थान के तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक प्राइवेट बस पेड़ से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 50 से अधिक यात्रियों में से कई घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को लक्सर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) से हायर सेंटर रेफर किया गया है। सूचना के अनुसार, राजस्थान से आए तीर्थयात्री कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने हरिद्वार पहुंचे थे। स्नान के बाद सभी तीर्थयात्री प्राइवेट बस से वापस राजस्थान लौट रहे थे। जैसे ही बस लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर श्री सीमेंट फैक्ट्री के पास पहुंची, चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन नियंत्रण खो बैठा। बस सड़क किनारे खड़े पेड़ों से जा टकराई।

 

हादसे की सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से लक्सर और सुल्तानपुर के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। लक्सर सीएचसी के प्रभारी डॉ. नलिन असवाल ने बताया कि आठ घायलों का इलाज किया गया, जिनमें से दो की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Aadi Gaura Mahotsav:सीएम धामी ने आदि गौरव महोत्सव में की शिरकत, स्टॉल का किया अवलोकन

Sat Nov 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it देहरादून के ओ०एन०जी०सी०स्टेडियम, कौलागढ़ रोड, देहरादून में आदि गौरव महोत्सव का आयोजन किया गया। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मोहत्सव में लगाये गये विभिन्न […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में