Dhami Government Reduced Petrol Rate : जंहा एक तरफ देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों का जीना दुश्वार किया हुआ है तो वहीं दीवाली के खास मौके पर मोदी सरकार और धामी सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की है। जिसके बाद उत्तराखंड में पेट्रोल पर 7 रुपए प्रति लीटर जबकि डीज़ल पर 12 रुपए की छूट दी गई है।
Dhami Government Reduced Petrol Rate : प्रदेशवासियों ने सीएम का जताया आभार
केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की धामी सरकार ने उत्तराखंड की जनता को दिवाली की बड़ी सौगात दी है। दरअसल केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी पांच रुपये और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 10 रुपये घटाई है, वही केंद्र के बाद धामी सरकार ने भी जनता को राहत देते हुए प्रदेशवासियों को पेट्रोल और डीजल पर दो रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्त राहत दी है, सरकार के इस फैसले के बाद आज से नई दरें लागू की गई है, देहरादून में आज पेट्रोल 99.39 रु प्रति ली जबकि डीजल-87.55 प्रति ली हो गया है, केंद्र और राज्य सरकार के इस फैसले के बाद जनता को काफी राहत मिली है।
Dhami Government Reduced Petrol Rate
ये भी पढ़ें : केदारनाथ में धूमधाम से मनाया जा रहा दीपावली का पर्व, रंग बिरंगी लड़ियों से सजाया गया है धाम