प्रदेश के प्रत्येक विकासखण्ड में पांच-पांच गांवों को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में पंचायतीराज विभाग की समीक्षा के दौरान इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के 10 गांवों को देश के शीर्ष 100 आदर्श गांवों की श्रेणी में शामिल करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम चौपाल के आयोजन में शासन के वरिष्ठ अधिकारी और जिलाधिकारी प्रतिभाग करेंगे। इसमें ग्राम पंचायतों के नागरिकों के साथ गांवों की विकास योजनाओं पर कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि ग्राम सभाओं के स्थापना दिवस उत्सव के रूप में मनाए जाएंगे, इनमें उन गांवों के प्रवासी लोगों को प्रतिभाग करने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पंचायत भवनों के निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत की जा रही 10 लाख की धनराशि को बढ़ाकर 20 लाख रूपये करने के भी निर्देश दिए हैं।