Dms Campaign For Water Conservation:डीएम ने की जल संरक्षण एवं संवर्धन अभियान की शुरुआत, राजपुर बावड़ी का निरीक्षण

जल संरक्षण एवं संवर्धन अभियान की शुरुआत ओल्ड मसूरी रोड स्थित स्वामी विवेकानंद जी के ध्यान स्थल राजपुर बावड़ी (ऐतिहासिक स्थल) से की गई जहां जिलाधिकारी सविन बंसल ने सामाजिक संगठनो एवं जन सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं के साथ राजपुर बावड़ी का निरीक्षण किया,जिलाधिकारी ने कहा कि जहां प्रधानमंत्री के आह्वान से देश भर में जल संरक्षण अभियान ने तेजी पकड़ी है, वही उत्तराखंड प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में जल संरक्षण अभियान में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं,जिसके क्रम में प्राकृतिक धारों, नालों, नदियों का संवर्धन के साथ ही जल संरक्षण की दिशा में प्रभावी कार्य योजनाओं पर कार्य गतिमान है,जिलाधिकारी ने जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु चलाई जा रही मुहिम को निरंतर बनाए रखने हेतु प्रभावी कार्य योजना बनाने एवं स्थानीय लोगों एवं संगठनों से जिला प्रशासन की इस मुहिम में जुड़ने की अपील की,इस दौरान जिलाधिकारी ने देहरादून स्तिथ बावड़ी का जल भी पिया,जिलाधिकारी ने कहा कि जल संरक्षण की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु पहाड़ी पेडलर्स के साथ ही अन्य सामाजिक संगठन निरंतर प्रयास कर रहे हैं।जिलाधिकारी ने कहा कि निर्णय लिया गया है कि जल स्रोत के रिचार्ज एवं संवर्धन हेतु सिविल निर्माण न करते हुए स्थानीय मिट्टी एवं पत्थर से ही जल संरक्षण के लिए प्रयास किए जाएंगे, ताकि इनके संवर्धन के साथ ही इनका ऐतिहासिक महत्व बना रहे। उन्होंने कहा कि इस मुहिम का उद्देश्य जल संवर्धन/ संरक्षण के साथ ही स्थानीय लोगों को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना एवं इनके संरक्षण हेतु स्थानीय तौर तरीकों से मुहिम को सफल बनाना है, ताकि स्थानीय लोगों एवं जीव जंतुओं के लिए उनके प्राकृतिक स्थलों में पेयजल रहे,बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा जल संरक्षण हेतु पिछले सप्ताह से शुरू की गई मुहिम के फलस्वरुप जनपद देहरादून शहर के अंतर्गत तथा आसपास 70 धारे, नौले,बावड़ी,का सर्वे कर लिया गया है यह मुहिम निरंतर चलती रहेगी

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Film Niti Uttarakhand:नई फिल्म नीति के बाद राज्य में बढ़ा फिल्मों का निर्माण, फिल्मी दुनिया की पसंद बना उत्तराखंड

Sun Sep 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it उत्तराखंड सरकार द्वारा लायी गई नई फिल्म नीति 2024 के बाद राज्य में फिल्मों के निर्माण में तेजी आई है। महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पारित नई फ़िल्म नीति में फ़िल्मों […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में