Dushyant Gautam Statement : उत्तराखंड में एक बार फिर कांग्रेस और बीजेपी में जंग छिड़ गई है। प्रदेश की राजनीति में महिलाओं से जुड़े बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। ये विवादित बयान किसी और ने नहीं बल्कि बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने दिया है।
Dushyant Gautam Statement : बयान को लेकर विवाद शुरू
उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने विवाद बयान देकर प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है। दुष्यंत कुमार गौतम का कहना है कि कांग्रेस के नेता मंदिरों में लड़कियों को छेड़ने के इरादे से जाते है। उन्होंने कहा कि न कांग्रेस सनातन धर्म की विचारधारा और न ही राम को मानती है।
Dushyant Gautam Statement : उधर दुष्यंत कुमार के इस बयान के बाद विवाद बढ़ गया है और कांग्रेस के साथ ही तमाम महिलाओं ने भी उनके खिलाफ मुहिम छेड़ दी है।
ये भी पढ़ें : अब चलेगा खड़गे राज, मल्लिकार्जुन के सर सजा कांग्रेस अध्यक्ष का ताज