Earthquake Come In Uttarakhand : हो जाए सावधान! उत्तराखंड में कभी भी आ सकता है विनाशकारी भूकंप, सिंगापुर वैज्ञानिकों ने दी बड़ी चेतावनी

Destructive Earthquake Come In Uttarakhand : उत्तराखंड हमेशा से ही आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशीन राज्य रहा है। यहां समय-समय पर आई प्राकृतिक आपदाओं ने अपना रौद्रा रूप दिखाया है। तो वहीं अब सिंगापुर ने प्रदेश को जो चेतावनी दी है उसे सुनकर सब शॉक में है। सिंगापुर के भूवैज्ञानिकों ने उत्तराखंड के लिए भूकंप को लेकर जो दावा किया है वह काफी चौकाने वाला है। भूवैज्ञानिकों ने उत्तराखंड में 8 प्लस रिक्टर स्केल का भूंकप आने की संभावना जताई है।

 

Destructive Earthquake Come In Uttarakhand

 

Destructive Earthquake Come In Uttarakhand : भूवैज्ञानिकों ने जताया खतरा

सिंगापुर के भूवैज्ञानिकों द्वारा उत्तराखंड में की गई भूकंप की भविष्यवाणी को लेकर खतरें की घंटी बजने लगी है। वैज्ञानिकों का साफ तौर पर कहना है कि धरती के नीचे छोटी मोटी हलचल से बड़े भूकंप का खतरा टला नहीं है ऐसे में भविष्य में उत्तराखंड में 8 प्लस रिक्टर स्केल का बड़ा भूकंप आने की आशंका है।

Earthquake Come In Uttarakhand : इसके साथ ही वैज्ञानिकों का ये भी कहना है कि पिछले लंबे समय से हिमालय क्षेत्र के इस हिस्से में कोई बड़ा भूकंप नहीं आया है जिसके चलते उत्तर पश्चिमी हिमालय रीजन में जितनी भूकंपीय ऊर्जा भूगर्भ में इकट्ठी हुई है उसकी केवल 3 से 5 फीसदी ऊर्जा ही बाहर निकल पाई है और यही वजह है कि अब वैज्ञानिक इस बात की आशंका को जताते हुए प्रदेश में भूकंप के आने का दावा कर रहे है।

Destructive Earthquake Come In Uttarakhand

 

Destructive Earthquake Come In Uttarakhand : बता दें कि उत्तराखंड में 1991 में उत्तरकाशी में 7.0 रिक्टर जबकि चमोली में 1999 में 6.8 रिक्टर स्केल का भूकंप आ चुका है लेकिन उसके बाद से कोई बड़ा भूकंप प्रदेश में नहीं आया है। उधर उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में भूकंप के छोटे झटके किसी बड़ी आहट के संकेत दे रहे है क्योंकि भूवैज्ञानिक उत्तराखंड को भूकंप के दृष्टिकोण से जोन-5 में बताते रहे है जिसके बाद अब नए दावों ने उत्तराखंड की भूकंप से जुड़े खतरों का रेड सिगनल दे दिया है।

 

Destructive Earthquake Come In Uttarakhand

ये भी पढ़ेंउत्तराखंड में बनेगा एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रोपवे, 15 मिनट में कर सकेंगे दून-मसूरी का सफर

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Tunnel Parking Built In Uttarakhand : पहाड़ में अब दूर होगी पार्किंग की समस्या, उत्तराखंड बनेगा टनल पार्किंग शुरू करने वाला देश का पहला राज्य

Fri Jul 29 , 2022
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Tunnel Parking Built In Uttarakhand : पर्यटन प्रदेश उत्तराखंड में अब लोगों को पार्किंग की समस्या से दो चार नहीं होना पड़ेगा। उत्तराखंड सरकार ने पहाड़ों में टनल पार्किंग के निर्माण की मंजूरी कैबिनेट बैठक में दे […]
Tunnel Parking Will Built In Uttarakhand

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में