
देहरादून जिले में आपदा एवं आपात स्थितियों में आम नागरिकों को सतर्क करने के लिए आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन लगाए गए हैं। यह उत्तराखंड में अपनी तरह की पहली पहल है। जिलाधिकारी सविन बंसल की अगुवाई में 8 और 16 कि मी रेंज वाले सायरन 13 प्रमुख थाना-चौकियों में स्थापित किए गए हैं। ट्रायल सफल रहा है…वहीं दूसरे चरण में ऋषिकेश, विकासनगर और चकराता में भी सायरन लगेंगे। डीएम की योजना के तहत जल्द ही आर्मी, एयरपोर्ट, अस्पताल जैसे वायटल इंस्टॉलेशन पर रेपिड कम्यूनिकेशन सिस्टम भी स्थापित होंगे। इससे राज्य में पहली बार पब्लिक वार्निंग और इमरजेंसी कम्यूनिकेशन सिस्टम को आधुनिक रूप से उच्चीकृत किया जा रहा है।

