Firing In Badrinath Dham : सूबे के चार धामों में एक भगवान श्री हरि नारायण नगरी बद्रीनाथ धाम में पिस्टल से हवाई फायर करने का मामला तूल पकड़ गया है, मामला उठने पर आज सुबह से बद्रीनाथ धाम में गहमा गहमी का माहौल बना हुआ है
फायरिंग के बाद तनाव
खबर है कि बद्रीनाथ में जीएमवीएन रोड पर एक बाहरी दुकानदार के पास कुछ स्थानीय युवक सामान खरीदने पहुंचे। जहां किसी बात को लेकर हुए विवाद ने हवाई फायर का रूप ले लिया, बताया जा रहा कि दुकानदार द्वारा लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायर झोंके। बदरी पुरी में इस सनसनी खेज वाक्ए के बाद लोगो में आक्रोश है,बद्रीनाथ के स्थानीय लोगो ओर व्यापारी पंडा तीर्थ पुरोहित समाज भी गुस्साए है, इस घटना के खबर फैलने पर विरोध में बद्रीनाथ का बाजार बन्द कर लोगों ने थाने पहुंच जमकर नारेबाजी की,और दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग की है, सूत्रों की माने तो आरोपी दुकानदार द्वारा भी दूसरे पक्ष पर कई आरोप लगाए जा रहे और कहा जा रहा की उसने अपनी जान कि सुरक्षा के लिए ही हवाई फायर किया है, हालांकि इन बातों में कितनी सच्चाई है ये पूरी जांच के बाद ही खुलकर सामने आएगी,हमेशा की तरह नर नारायण पर्वत की मध्य बसी इस जहां ब्रह्म मुहूर्त से शयन कालीन आरती के समय तक बदरी विशाल की जय के जय कारे गूंजते है उस भू बैकुंठ नगरी में इस तरह का भय पूर्ण अशांति मय वातावरण पैदा करना बहुत कुछ सवाल खड़े कर रहा है
ये भी पढ़ें : देहरादून में हुई स्वच्छता लीग मैराथन, सीएम धामी ने मैराथन को दिखाई हरी झंडी