Ganseh Joshi in Champawat : पीएम नरेन्द्र मोदी के चंपावत जिले के लोहाघाट के सम्भावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत व पूर्व तैयारियों को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जनपद चम्पावत पहुँचे,जहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर तैयारियां का जायजा लिया,उन्होंने लोहाघाट स्थित छमनिया हेलिपैड स्थल पर कराए जा रहे आवश्यक कार्यों व तैयारियां के बारे में जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय से जानकारी ली व आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।
अधिकारियों के साथ की बैठक
कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान लोहाघाट स्थित अद्वैत मायावती आश्रम का भी स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों व आश्रम के प्रबंधकों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कर ली जाए व तैयारी में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो। इस दौरान उन्होंने मायावती आश्रम के प्रबंधक व अन्य संचालकों से विभिन्न जानकारी ली। अद्वैत आश्रम, मायावती का निरीक्षण कर मंत्री जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से सम्बंधित सभी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा की यह स्थान बहुत ही रमणीक है यहां पर स्वामी विवेकानंद ने वासकर ध्यान भी लगाया था। यह स्थान विश्व विख्यात है। मायावती आश्रम के निरीक्षण के बाद मंत्री गणेश जोशी चंपावत पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओं की बैठक ली तथा प्रधानमंत्री मोदी के संभावित दौरे को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए तथा भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल मेहरा से प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी को लेकर जानकारी प्राप्त करी उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के दौरे को ऐतिहासिक बनाना है