देहरादून में ढाई दिन की बच्ची का दून अस्पताल में देह दान किया गया। हृदय संबंधी रोग (एसफिक्सिया बीमारी) से बच्ची का निधन हो गया था। महज ढाई दिन की बच्ची के देह दान किए जाने का यह देश का पहला मामला बता रहे हैं। चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची को हृदय संबंधी रोग थी, जिसके चलते उसका निधन हो गया। बच्ची के पिता राम मिहर हरिद्वार में एक फैक्ट्री में कार्यरत हैं। मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार के डॉ राजेंद्र सैनी ने परिवार को देह दान के लिए प्रेरित किया।
Next Post
Cm Dhami On Ayurveda:आयुर्वेद को बढ़ावा देने में जुटी धामी सरकार, दो आयुर्वेद काॅलेजों का होगा कायाकल्प
Fri Dec 13 , 2024