Gst Raid On Aviation Company जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने देहरादून और गुप्तकाशी में कई एविएशन कंपनियों के दफ्तर पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। घंटों तक चली जीएसटी की छापेमारी में टैक्स अधिकारियों की टीम ने जरूरी दस्तावेज जब्त करते हुए कंपनियों के कंप्यूटर भी खंगाले।
संचालक नहीं आए सामने
देहरादून में जीएसटी विभाग की टीम की एविएशन कंपनियों के दफ्तरों में छापेमारी से कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। ज्यादातर कंपनियों के मालिक या संचालक जीएसटी की टीम के अधिकारियों के सामने उपस्थित नहीं हुए। उधर मालिकों के रवैए को देखते हुए जिस टिकट इन दफ्तरों को सील करने की कार्रवाई कर सकती है। बता दें की ये पहला मौका है जब उत्तराखंड में जीएसटी की टीम ने एविएशन कंपनियों पर एक साथ बड़ी कार्रवाई की है।