कानपुर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. बिठूर थाना क्षेत्र में एक मुर्गे की वजह से दो पक्षों में वाद-विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे तक चल गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी जिसके बाद दोनों पक्षों को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन जब दोनों ही पक्ष नहीं माने तो पुलिस ने कार्रवाई की. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच की रही है. बता दें कि बिठूर थाना क्षेत्र के नारामऊ निवासी मोहम्मद बकरीदी ने एक मुर्गा पाल रखा है. यह मुर्गा जब खुला होता है तो गली से निकलने वाले किसी न किसी को चोंच मारकर काट लेता है. इसी कड़ी में मोहम्मद बकरीदी के पड़ोस में रहने वाले इरसद गली से निकले तो मुर्गे ने उन पर भी अपनी चोंच से हमला कर दिया. इरसद ने मुर्गा मालिक से शिकायत की तो बहस शुरू कर दी. देखते ही देखते मामला इस कदर तूल पकड़ लिया कि दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे से एक दूसरे को पीटना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों द्वारा मारपीट और विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने की कोशिश की वही, पुलिस ने मुर्गा मालिक को सख्त हिदायत दी कि वह अपने इस काटने वाले मुर्गे को बिल्कुल भी खुला न छोड़े और इसे पिंजरे में बंद कर रखें।
Next Post
Cm Congrats Neeraj Chopra:नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल मिलने पर सीएम धामी ने दी बधाई, युवाशक्ति के लिए प्रेरणास्रोत
Fri Aug 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल मिलने पर बधाई दी। साथ ही सीएम ने हॉकी टीम को भी बधाई देते हुए शुभकामनांए दी। सीएम धामी ने नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल मिलने […]
