Gyrocopter Air Service in Uttarakhand : पर्यटन राज्य उत्तराखंड विश्व भर में पर्यटक स्थल के नाम से प्रसिद्ध है राज्य में धार्मिक और एडवेंचर टूरिज्म का बोलबाला है हर साल देश विदेश से भारी तैदाद में सैलानी देवभूमि उत्तराखंड की वादियां का लुफ्त उठाने के लिए यहां आते है। ऐसे में देश में पहली बार एडवेंचर के शौकीन पर्यटक अब हवा में उड़ते हुए बर्फ से ढके केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम जैसे धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे उत्तराखंड में नए साल यानी जनवरी 15 तारीख से जायरोकॉप्टर एयर सेवाएं शुरू होने जा रही है।
बता दें की धर्मनगरी हरिद्वार और चमोली की गोचर से भारत की पहली जाइलोकॉप्टर एयर सफारी का ट्रायल हो चुका है और 15 जनवरी से जायरोकॉप्टर की सेवाएं शुरू हो जाएगी उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद और सरकार का दावा है कि जायरोकॉलर की शुरुआत भारत में पहली बार की जा रही है जिसके चलते लोग हिमालय दर्शन कर सकेंगे इसके साथ ही जायरोकॉपटर एयर सफारी से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा