Haldwani Violence PC : हल्द्वानी के बनभूलपुरा में कल हुए उपद्रव को लेकर जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने पीसी करते हुए मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में पुलिस के दरोगा और कई जवान घायल हुए और कई वाहनों को उपद्रवियों ने आग लगाई है और इंटरनेट सेवा बंद है। बता दें कि गुरुवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया है।
जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। अचानक से हुए पथराव में कई लोग घायल हुए हैं और 6 लोगों की मौत हुई है.हालात पर पूरी तरह से नजर बनाई हुई डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने पीसी करते हुए कहा कहा कि हल्द्वानी शहर में अगले आदेशों तक कर्फ्यू रहेगा। आज सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूल बंद है।