House Tax : देहरादून में हाउस टैक्स में मिलने वाली 20% छूट का आज अंतिम दिन है इसके बाद पूरा टैक्स जमा कराना होगा. नगर निगम ने आमजन को छूट का लाभ लेने के लिए 28 फरवरी तक का समय दिया हुआ है. हालांकि प्रदेश में चुनाव की आचार संहिता प्रभारी है और इस स्थिति में मेयर सुनील उनियाल गामा ने छूट की सीमा आगे नहीं बढ़ा पाए. वही इस पर शासन केवल निर्णय ले सकता है लेकिन शासन में फिलहाल संयश स्थिति है.
House Tax :लॉकडाउन लगने के कारण टैक्स नहीं हो पाए जमा
बता दे कि कोरोना की दूसरी लहर और तीसरी लहर के कारण नगर निगम को इस वित्तीय वर्ष में भी हाउस टैक्स की वसूली के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं साल 2020 में मार्च में लॉकडाउन लगने के कारण 3 माह तक टैक्स जमा ना होने की वजह से निगम पिछले वित्तीय वर्ष के लक्ष्य के हिसाब से 50% नहीं पहुंच पाया था.तो वहीं इस वित्तीय वर्ष में नगर निगम ने हाउस टैक्स पर 50 करोड़ का लक्ष्य रखा हुआ है.जबकि अभी तक महज ₹27 करोड़ रूपये टैक्स ही जमा हो पाया है.