
रायवाला में जिला पंचायत सदस्य पद की भाजपा समर्थित उम्मीदवार अनिता राणा के चुनाव कार्यालय का आज छिद्दरवाला में भव्य उद्घाटन किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह नेगी ने की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी एकजुट होकर अनिता राणा को विजयी बनाने के लिए कार्य करें।

कार्यक्रम में श्यामपुर मंडल अध्यक्ष चंद्र मोहन पोखरियाल, रायवाला मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र नेगी, बर्फ सिंह पोखरियाल, भगवान सिंह बगियाल, चंद्र मोहन सेमवाल, सोबन सिंह, सुशीला नेगी, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष शमा पंवार, तथा भाजपा की जिला मंत्री पुष्पा ध्यानी समेत कई गणमान्य नेता मौजूद रहे।

अनिता राणा ने सभी कार्यकर्ताओं और जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह चुनाव सिर्फ जीत का नहीं, बल्कि क्षेत्र के विकास और जनसेवा का संकल्प है।

