Jawan Release Date : जहां एक तरफ जवान की रिलीज का काउंटडाउन शुरू हो चुका है तो वही फिल्म के हीरो किंग खान का पारा उस समय चढ़ गया जब शाहरुख खान ने किसी को घटिया बात न करने की सलाह दे डाली|
ट्रेलर ने मचाया तहलका
Jawan Release Date : फिल्म जवान का ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई है इस बीच कई फैंस ऐसे भी है जो कई सवाल भी करते हुए दिखाई दे रहे है। कुछ ऐसा ही हुआ Ask Me Anything सेशन के दौरान जब एक यूजर ने शाहरुख से जवान एडवांस बुकिंग को लेकर ऐसा सवाल पूछ डाला जिसको सुन एक्टर के होश उड़ गए और उन्होंने यूजर की क्लास तक लगा डाली। यूजर ने किंग खान से पूछा जवान का कितना बुकिंग कॉर्पोरेट है और कितना रियाल। सवाल का जवाब देते हुए शाहरूख ने लिखा यह सोशल मीडिया वाली घटिया बातें मत करो यार सभी के लिए पॉजिटिव सोच रखो यह जिंदगी के लिए अच्छा है। बता दे की 7 सितंबर को जवान फिल्म रिलीज होने जा रही है फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है ज्यादातर सिनेमाघर में पहले से ही हाउसफुल हो गए हैं ऐसे में कयास लग जा रहे हैं की फिल्म की शानदार ओपनिंग हो सकती है और फिल्म जवान, गदर और पठान दोनों का रिकॉर्ड तोड़ देगी।
ये भी पढ़ें : बागेश्वर उपचुनाव के लिए मतदान सपन्न, आठ सितंबर को आएगा रिजल्ट