Joshimath Landslide Crisis चमोली के जोशीमठ में आपदा प्रभावितों की मुश्किलें दिनों दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में सिंहधर और नृसिंह मंदिर के बीच बदरीनाथ हाईवे के पास अचानक जमीन के नीचे पानी की धारा फूटने से लोग खौफजदा है।
भयावह तस्वीर
जोशीमठ में खतरा थमने का नाम नहीं ले रहा है। तो वहीं सिंहधार और नृसिंह मंदिर के पास जलधारा फूटने से लोग दहशत में है। लोगों का कहना है कि जोशीमठ में हालात भयावह होते जा रहे हैं और अपने जीवन काल में उन्होंने पहली बार इतने अधिक मात्रा में पानी बहते देखा है। जोशीमठ उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी का कहना है कि नृसिंह मंदिर के पास जमीन से पानी की नई जलधारा देखी गई है और भूगर्भीय विशेषज्ञ द्वारा घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि जोशीमठ भूधंसाव को लेकर अध्ययन रिपोर्ट आने के बाद ही तय होगा कि कितना क्षेत्र असुरक्षित है और कितने इलाके का पुनर्निर्माण कार्य किया जाना है।