भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि विदेश में राहुल आरक्षण का और देश में कांग्रेसी अपनी ही दलित नेत्री कुमारी शैलजा का सरेआम अपमान करते हैं। राज्यसभा सांसद और प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती कल्पना सैनी ने खड़गे की बेचारगी पर सवाल किया कि क्यों अध्यक्ष रहते वे अपनी पार्टी में संविधान, आरक्षण और अपने ही समाज के लोगों को न्याय दिलाने में अक्षम हैं। साथ ही तंज किया कि सिखों की स्थिति को लेकर दुर्भावनापूर्ण बयान देने से पहले वे एकबार पूर्व पीएम सरदार मनमोहन सिंह से पूछ लेते तो इतनी शर्मिंदगी नही उठानी पड़ती। बलवीर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने आरक्षण संविधान और दलित सम्मान को लेकर कांग्रेस की नीति और कारगुजारियों का पर्दाफाश किया। उन्होंने सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए कहा, जो लोग लोकसभा चुनाव में संविधान की किताब लेकर झूठे आरोप लगाते थे वही आज बड़ी बेशर्मी से आरक्षण समाप्त करने की बात कर रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी के अमेरिका दौरे पर दिए बयान का हवाला देते हुए कहा एक जिम्मेदार नेता प्रतिपक्ष का आरक्षण और संविधान पर की गई टिप्पणी बेहद निंदनीय एवं अक्षमीय है। बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने अपने बयान में साफ-साफ कहा कि समय आने पर वह आरक्षण समाप्त करने पर विचार करेंगे। मात्र कांग्रेस के नेता ही नहीं बतौर नेता प्रतिपक्ष भी उनके इस तरह के बयान देश की गरिमा गिराने और भारतीय समाज के अपमान को दर्शाता है। उन्होंने कांग्रेस को गिरगिट की तरह रंग बदलने वाली पार्टी बताया जो चुनावी लाभ के लिए संविधान और आरक्षण की बात करती है और हमेशा सत्ता में रहते अपनी नीतियों से इसका विरोध करती है । नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, मनमोहन सिंह सभी सरकारों में लगातार समाज के तमाम पिछड़े वर्गों की क्षमता को कमतर आंकने और उनके अधिकारों को समाप्त करने के प्रयास किए गए हैं।