Karan Mahra Meet Priyanka Gandhi दिल्ली दौरे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, सांसद प्रियंका गांधी से की मुलाकात

दिल्ली में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी से मुलाकात की, इस अवसर पर उन्होंने श्रीमती प्रियंका गांधी को वायनाड लोकसभा सीट से भारी बहुमत से जीतने पर बधाई दी।

इस मुलाकात के दौरान, करन माहरा ने उत्तराखंड के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और प्रदेश में कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के अपने प्रयासों की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का हर कांग्रेस कार्यकर्ता इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर से आने वाले संदेशों को बूथ स्तर तक प्रभावी रूप से पहुंचाया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश कांग्रेस द्वारा धरना, प्रदर्शन और जनजागरण कार्यक्रमों के माध्यम से भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ निरंतर आवाज उठाई जा रही है।

प्रियंका गांधी ने करन माहरा से कहा कि उनका और उनके परिवार का उत्तराखंड से गहरा जुड़ाव है। उन्होंने यह भी बताया कि देवभूमि की स्मृतियां आज भी उनके मन में ताजा हैं और वहां बिताए गए दिनों से उन्हें अलौकिक शांति की अनुभूति होती है। प्रियंका गांधी ने आश्वासन दिया कि वे व्यक्तिगत रूप से उत्तराखंड में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगी साथ ही उन्होंने उत्तराखंड के प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता को अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

 

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Cm Dhami Chardham Meeting शीतकाल और चारधाम यात्रा को लेकर सीएम धामी ने की उच्चस्तरीय बैठक, अधिकारियों को दिए बेहतर व्यवस्था बनाने की निर्देश

Tue Dec 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में शीतकालीन यात्रा स्थलों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाने के संबंध में उच्च अधियारियों की बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री केदारनाथ, श्री बदरीनाथ, गंगोत्री […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में