मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी 22 जुलाई से शुरू हो रहे कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर आज हरिद्वार में आयोजित बैठक की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को मेले के दौरान भीड़ प्रबंधन पर विशेष रूप से ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए । इसके साथ ही मिश्रित आबादी क्षेत्र में पुलिस की पुख्ता तैनाती और मेला क्षेत्र में ड्रोन से नजर रखने की भी अधिकारियों को हिदायत दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेला अवधि के दौरान श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सुविधाओं को पूरी तरह से दुरुस्त कर लिया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि घाट पर स्वच्छता और लाइट आदि की पर्याप्त व्यवस्था हो। उन्होंने यातायात प्रबंधन पर भी विशेष रूप से ध्यान देने और किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए घाटों पर एसडीआरएफ की तैनाती करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रियों के लिए कांवड़ पटरी पर मोबाइल शौचालय की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सुरक्षित, सुगम और भव्य कांवड़ यात्रा के लिए पूरी तरह से संकल्पित है।