केदारनाथ धाम से सोना चोरी प्रकरण मामले में राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि विपक्ष नकारात्मक राजनीति कर रहा है। उनका कहना है कि जब दानदाता ने 23 किलो सोना दिया है। तो फिर 228 किलो सोना कैसे चोरी हो गया। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से पहले ही कमिश्नर गढ़वाल से इस मामले की जांच कराई गई थी और जांच रिपोर्ट को शासन को भेजा गया है. वहीं कांग्रेस ने सतपाल महाराज के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की ओर से दानदाता द्वारा 228 किलो सोना दान दिए जाने का दावा किया गया था।