बीते रोज केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर भारी बारिश के चलते सोनप्रयाग के समीप हुए भूस्खलन में 5 लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे सूचना प्राप्त हुई थी कि कोतवाली सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत कोतवाली सोनप्रयाग से लगभग 01 किमी गौरीकुण्ड की तरफ हाल ही में शुरू हुए भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग की ओर आ रहे कुछ यात्री मलबे में दब गए हैं। सूचना पर पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व डीडीआरएफ की ओर से संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया गया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है।
Next Post
Select committee formed : नगर निगम अधिनियम में संशोधन के लिए प्रवर समिति गठित
Tue Sep 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it . विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम, 1959) (संशोधन) विधेयक 2024 में संशोधन के लिए प्रवर समिति का गठन कर दिया है। विधानसभा के उप सचिव लेखा हेमचंद पंत की ओर […]
