Lansdowne Name Change : पर्यटन स्थल से मशहूर उत्तराखंड अपने कई टूरिस्ट प्लेस से देश और दुनिया में अपनी छटा बिखेरे हुए है। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे है कि धामी सरकार फेमस टूरिस्ट प्लेस लैंसडाउन का नाम बदलने की कवायद में जुट गया है।
Lansdowne Name Change : ब्रिटिशकालीन गुलामी की यादें होगी खत्म
धामी सरकार पौड़ी जिले में छावनी परिषद क्षेत्र लैंसडाउन का नाम बदलने की तैयारी कर रही है। मशहूर टूरिस्ट प्लेस लैंसडाउन का नाम बदलने को लेकर रक्षा मंत्रालय ने प्रस्ताव मांगा है। बताया जा है कि धामी सरकार लैंसडाउन का नया नाम कालौं का डांडा रख सकती है। कालौं का डांडा का मतलब होता है अंधेरे में डूबे पहाड़।
Lansdowne Name Change : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद इस बात की तस्दीक दे चुके है कि वह उत्तराखंड में उन सभी नामों को बदलने की कवायद शुरू करेंगे जो ब्रिटिशकालीन गुलामी की यादें ताजा करते हो। बता दें कि 132 साल पहले ब्रिटिश शासन के दौरान लैंसडाउन का नाम रखा गया था। लैंसडाउन को गढ़वाल राइफल्स का केंद्र माना जाता है जिसे अंग्रेजों द्वारा बसाया गया था जो ब्रिटिशकालीन सेना की याद दिलाता है।
ये भी पढ़ें : हेट स्पीच मामले को लेकर आजम खान दोषी करार, तीन साल की हुई कैद