Cm Dhami Champawat Rakdhabandhan:अपने बीच सीएम को पाकर गदगद हुई महिलाएं, धामी की कलाई पर बांधी राखी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत दौरे पर रहे जहां उन्होंने अमोड़ी में रक्षाबंधन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। बड़ी संख्या में मातृशक्ति और स्थानीय लोगों ने सीएम धामी का भव्य स्वागत किया इस दौरान स्वयं सहायता समूहों एवं स्थानीय महिलाओं ने पुष्कर भैया की कलाई पर राखी बांधी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने महिलाओं को और सशक्त बनाने की बात कही मातृशक्ति ने कहा कि थैंक्यू पुष्कर भैया सीएम धामी के प्रयासों से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका के नए स्रोत मिले है।

इस दौरान सीएम ने 39 करोड़ 16 लाख 85 हजार रुपए की लागत से विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर जिले के साथ साथ अमोडी क्षेत्र को बड़ी सौगात दी। इस दौरान क्षेत्र की महिलाओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कलाई में राखी बांधते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से क्षेत्र की महिलाओं को राखी का उपहार देते हुए आशीर्वाद दिया। साथ ही हर वक्त उनके साथ खड़े रहना और उनकी मदद का भरोसा दिया। सीएम ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर करी हैं पीएम मोदी ने कहा है अगला दशक उत्तराखण्ड का होगा मुख्यमंत्री ने कहा उनका संकल्प है प्रदेश की डेढ़ लाख बहनों को लखपति दीदी बनाना है । सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने का लगातार कार्य कर रही है। कहा सरकार ने महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण दे कर सरकार ने महिलाओ को मजबूत करने का कार्य किया है। साथ ही समूहों के माध्यम से महिलाओं के हित में लगातार कार्य कर रही है उनके उत्पादों को बाजार दिलाने के लिए हाउस ऑफ हिमालया लॉन्च किया है सीएम ने कहा महिलाओ की सबसे ज्यादा चिंता पीएम मोदी ने की है महिलाओ के लिए कई योजनाएं पीएम मोदी ने चलाई है आज महिलाएं हर जगह अपना परचम लहरा रही है सीएम ने कहा चम्पावत मेरा घर है मौसम खराब होने के बावजूद में अपनी बहनों से मिलने पहुंचा हू मे सभी बहनों ओर जनता को धन्यबाद देता हू उन्होनें कहा चम्पावत के बिकास के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है चम्पावत को आदर्श चम्पावत बनना उनका लक्ष्य है जिसमे तेजी से कार्य चल रहा है। इससे पूर्व सीएम ने आपदा मद से खरीदे गए आपदा उपकरण , तीन बुलेट मोटरसाइकिल व खनन न्यास निधि से 108 की तर्ज पर एक वेटनरी मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद सीएम ने टरमेलिया मैटालिका पौधे का रोपण किया तथा समूह की महिलाओं को रोजगार करने के लिए ऋण के चैक बांटे गए। इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत दौरे के लेकर अमोडी डिग्री कॉलेज से विभिन्न क्षेत्रों में एसपी अजय गणपति के नेतृत्व में पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी में मुस्तैद रहे। इस दौरान पालबिलौन क्षेत्र की हजारों महिलाओं की भीड़ सीएम को सुनने व राखी बांधने पहुंची हुई थी। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री मुकेश कलखुडिया ने किया।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Badrinath Highway Closed:बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आने से बंद, मार्ग खुलने में जुटी टीम

Tue Aug 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it पहाड़ों में मूसलाधार बारिश होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ऐसे में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पागल नाला, गुलाब कोटि, छिनका में भारी मलबा आने के चलते मार्ग अवरुद्ध हो गया है। लगातार गुलाब कोटि […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में