ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।उन्होंने सभी खिलाड़ियों को ऑल द बेस्ट बोलते हुए शत प्रतिशत फोकस करने को कहा है। उन्होंने कहा कि अपने मन को शांत कर प्रदर्शन दें और बहुत सारा अनुभव लेकर आएं। जिससे आपको अपने आने वाले खेलों में मदद मिले।