लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और बीजेपी ने नामांकन के साथ उत्तराखंड में चुनावी शंखनाद फूंक दिया है। हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऑनलाइन नामांकन किया। भाजपा के जिला कार्यालय से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऑनलाइन नामांकन पर्चा भरा। ऑनलाइन नॉमिनेशंस के दौरान पूर्व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अजय टम्टा के नामांकन के साथ बीजेपी ने उत्तराखंड में चुनावी शंखनाद फूंक दिया है। अजय टम्टा ने आरक्षित सीट अल्मोड़ा से नामांकन पर्चा भरा। अजय टम्टा के साथ नामांकन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया और रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए अजय टम्टा ने जीत का दम भरते हुए ऐतिहासिक जीत का दावा किया। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने राज्य की पांचों लोकसभा सीट मोदी की झोली में डालने का दावा किया।