Manish Khanduri on BJP : अपने पांच दिवसीय गढ़वाल भ्रमण के बाद वापस लौटे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष खंडूरी ने पत्रकार वार्ता किया इस दौरान उन्होंने पौड़ी लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी भी पेश की है। उन्होंने कहा कि चुनाव हारने के बाद लगातार जनता के संपर्क में रहा हूं ऐसे में इस बार के परिणाम कांग्रेस के पक्ष में होने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अपने पांच दिवसीय भ्रमण के दौरान कई कमियां पौड़ी लोकसभा सीट पर देखने को मिली, मनीष खंडूरी ने भाजपा विधायकों पर बड़ा आरोप लगाते हुए उन्हें कमीशन एजेंट कहा है उन्होंने कहा है कि भाजपा शासन काल में पौड़ी लोकसभा में कोई काम नहीं हुआ और इससे पौड़ी क्षेत्र से लगातार पलायन जारी है।