दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया हरिद्वार दौरे पर रहे जहां उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश है भारतीय जनता पार्टी को उत्तराखंड की जनता पहले भी हटाना चाह रही थी सत्ता से लेकिन नहीं हटा पाई क्योंकि हम चुनाव लड़ने के लिए नए थे और हमारी पार्टी पहली बार उत्तराखंड में चुनाव लड़ रही थी कांग्रेस में वह दम नहीं दिखाया इसलिए दोबारा बीजेपी की सरकार बनी लेकिन अबकी बार आम आदमी पार्टी अभी से तैयारी कर रही है कमर कस के नगर निगम के चुनाव में भी और आने वाले समय में विधानसभा चुनाव के लिए भी भारतीय जनता पार्टी को हराकर एक ऐसे उत्तराखंड की नींव रखेंगे इसके लिए लोगों ने उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने की लड़ाई लड़ी थी जिसमें अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल, अच्छी नौकरियां ,बिजली ,पानी, 24 घंटे बिजली यह संसाधनों का उपयोग यह सारी चीज हैं जो हम पहले भी बात कर रहे हैं, ऐसे उत्तराखंड की नींव रखेगी आम आदमी पार्टी और कार्यकर्ता सम्मेलन में लोगों का जोश देखकर के लग रहा था कि यह संभव है।