उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आहूत तीन दिवसीय मानसून सत्र के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिये स्थगित हो गई है। सरकार ने अनुपूरक बजट सहित 8 विधेयक पारित कराए। तीसरे दिन की कार्यवाही में नगर निगम व नगर पालिका संशोधन विधेयक के लिए प्रवर समिति का गठन किया गया. इसके अलावा सदन में पेश किए गए विधेयक और अध्यादेश पास किए गए.साथ ही सदन में CAG की रिपोर्ट पेश की गई. साल 22-23 के लिए राज्य के वित्त प्रबंधन पर कैग की इस रिपोर्ट को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन के पटल पर रखा.रिपोर्ट में उत्तराखंड की GDP में 6.71 फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं विपक्ष ने भी सत्र के दौरान सरकार को घेरा। कांग्रेस विधायकों ने प्रदेश में आई आपदा से प्रभावितों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन किया। विपक्षी दल के विधायकों ने कानून व्यवस्था, महिला अपराध स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे तमाम मुद्दों को लेकर सदन में सत्ता पक्ष को घेरने का काम किया।