Monsoon Session In Gairsain:उत्तराखंड विधानसभा सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरा

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आहूत तीन दिवसीय मानसून सत्र के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिये स्थगित हो गई है। सरकार ने अनुपूरक बजट सहित 8 विधेयक पारित कराए। तीसरे दिन की कार्यवाही में नगर निगम व नगर पालिका संशोधन विधेयक के लिए प्रवर समिति का गठन किया गया. इसके अलावा सदन में पेश किए गए विधेयक और अध्यादेश पास किए गए.साथ ही सदन में CAG की रिपोर्ट पेश की गई. साल 22-23 के लिए राज्य के वित्त प्रबंधन पर कैग की इस रिपोर्ट को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन के पटल पर रखा.रिपोर्ट में उत्तराखंड की GDP में 6.71 फीसदी का इजाफा हुआ है. वहीं विपक्ष ने भी सत्र के दौरान सरकार को घेरा। कांग्रेस विधायकों ने प्रदेश में आई आपदा से प्रभावितों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन किया। विपक्षी दल के विधायकों ने कानून व्यवस्था, महिला अपराध स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे तमाम मुद्दों को लेकर सदन में सत्ता पक्ष को घेरने का काम किया।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Application For Cruise Boat In Tehri:उत्तराखंड में 'क्रूज' की राजनीति, पर्यटन मंत्री के बेटे ने टिहरी झील के लिए किया आवेदन

Fri Aug 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बेटे ने अपने मंत्री पिता के ही पर्यटन विभाग के अन्तर्गत टिहरी झील में हाउसवोट (क्रूज) संचालन के लिए आवेदन किया है जिसका पत्र वायरल होने के बाद […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में