National Herald Case : सोमवार को नेशनल हेराल्ड मामले में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी पूछताछ कर रही है। ईडी की पेशी से जहां एक तरफ अंदर अधिकारियों के सवालों से माहौल गर्म बना हुआ है तो वहीं ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलता हुए जमकर नारेबाजी कर रहे है। खास बात ये है कि राहुल की पेशी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में एकजूटता दिखाई दे रही है और सभी अपने लीडर का जोरदार समर्थन करते हुए हल्ला बोल रहे है। इस बीच राहुल के समर्थन में कार्यकर्ता द्वारा सत्य झुकेगा नहीं, ये राहुल गांधी है झुकेगा नहीं जैसे तमाम पोस्टर वायरल हो रहे है।
National Herald Case : सोनिया गांधी से मिले राहुल
ईडी की पहले राउंड में हुई 3 घंटे की पूछताछ के बाद राहुल गांधी को लंच ब्रेक दिया गया। इस लंच ब्रेक के दौरान राहुल गांधी गंगा राम अस्पताल में एडमिट अपनी मां सोनिया गांधी से भी मिले। जानकारी के मुताबिक ईडी के पास 55 सवालों की लिस्ट थी जिसमें राहुल गांधी से यंग इंडिया कंपनी से जुड़े कि यंग इंडिया कंपनी कैसे और किसने बनाई तमाम ईडी ने राहुल से पूछे। उधर ईडी में राहुल की पेशी से नाराज़ कई प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।
National Herald Case : ये है मामला
2012 में नेशनल हेराल्ड का मामला तब चर्चाओं में आया था जब भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्रायल कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाते हुए कहा था कि कुछ कांग्रेसी नेताओं ने गलत तरीके से यंग इंडियन लिमिटेड के तहत एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया है।
National Herald Case : उन्होंने ये आरोप लगाया था कि ये सब दिल्ली में हेराल्ड हाउस की 2000 करोड़ रूपए की बिल्डिंग पर कब्जा करने के लिए किया गया और साजिश के जरिए यंग इंडियन लिमिटेड को टीजेएल की संपत्ति का अधिकार दे दिया गया।
ये भी पढ़ें : सत्र से पहले सीएम धामी ने ली विधानसभा सदस्यता की शपथ, उपचुनाव में हुई थी ऐतिहासिक जीत