मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन ताबड़तोड़ जनसभाएं की। सीएम ने नगर निकाय चुनाव प्रचार के तहत उत्तरकाशी के बड़कोट नगर पालिका से भाजपा प्रत्याशी अतोल सिंह रावत, नगर पालिका पुरोला से भाजपा प्रत्याशी प्यारे लाल हिमानी एवं नौगांव नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार जी के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।
सीएम ने कहा प्रधानमंत्री Narendra Modi के कुशल नेतृत्व में जहां हमारी सरकार प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है वहीं कांग्रेस वोट के लालच में तुष्टिकरण और विभाजनकारी ताकतों को बढ़ावा दे रही है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि उत्तराखण्ड की राष्ट्रवादी और विकासप्रिय जनता नगरीय विकास के लिए 23 जनवरी के दिन भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी।
बड़कोट के बाद सीएम ने रुड़की लक्सर और हरिद्वार पहुंचकर नगर निगम चुनाव प्रचार के अंतर्गत भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित विशाल रोड शो में किया इस अवसर पर देवतुल्य जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करते हुए प्रचण्ड बहुमत के साथ कमल खिलाने की अपील की। सीएम ने कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि देवतुल्य जनता के आशीर्वाद से नगर निकाय चुनाव में नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए भाजपा के प्रत्याशी विजयश्री प्राप्त करेंगे।