New Year Uttarakhand Celebration:नये साल का जश्न मनाने के लिए उत्तराखंड तैयार, 31 दिसंबर देर रात तक सैलानियों को जश्न मनाने के लिए मिलेगी विशेष छूट

उत्तराखंड सरकार नये साल का जश्न मनाने के लिए प्रदेश में आने वाले पर्यटकों के लिए सुरक्षा और व्यवस्था करने की तैयारियों में जुट गयी है। 31 दिसंबर देर रात तक सैलानियों को जश्न मनाने के लिए विशेष छूट प्रदान करने की तैयारी की जा रही है। नववर्ष पर उत्तराखंड में पर्यटकों के उमड़ने की संभावना के बीच सरकार की तरफ से कहा गया है कि पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे पूरे समय खुले रहेंगे। श्रम विभाग के उपसचिव शिव विभूति रंजन की ओर से एक आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि उत्तराखंड राज्य में रेस्टोरेंट, होटल और ढाबा आदि को सप्ताह में सातों दिन और चौबीसों घंटे खुले रखने की अनुमति प्रदान की गई है। इसके साथ ही उक्त प्रतिष्ठानो में दिन व रात्रि में दोनों पालियों में सभी कर्मकारों को कतिपय शर्तों के अधीन कार्य करने की भी अनुमति दी गई है। उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मन्नू कोचर का कहना है कि यह सरकार की अच्छी पहल है। और इस पहल से कारोबार में बढ़ोतरी के साथ ही पर्यटकों को काफी सुविधा मिलेगी

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Mathura Datt On Nikay Ticket:अपनी पार्टी से नाराज हुए कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी, पार्टी की रणनीति पर उठाए सवाल

Mon Dec 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it निकाय चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन उत्तराखंड कांग्रेस की मुश्किल और बढ़ गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी टिकट बंटवारे से नाराज नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता मथुरा […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में