जिला प्रशासन देहरादून ने निकाय चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शिता से संपन्न कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत जिला निर्वाचन अधिकारी एंव जिलाधिकारी, देहरादून सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में उन्होने नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए तैनात नोडल एवं सहनोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पारदर्शिता के साथ सुरक्षित चुनाव कराना सभी का दायित्व है, इसके लिए अधिकारी आपसी समन्वय के साथ आयोग की गाईड लाईन का पालन करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें।