सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक हुई जिसमें प्रदेश की योजनाओं को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। बता दे की नीति आयोग की टीम उत्तराखंड में दो दिवसीय दौरे पर पहुंची है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नीति आयोग की टीम का स्वागत किया। नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी और उनकी टीम सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंची। जहां नीति आयोग उपाध्यक्ष का मुख्यमंत्री ने स्वागत किया। इस दौरान उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी शासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स के मामले में उत्तराखंड देश में नंबर एक रहा है। उत्तराखंड भले ही छोटा पहाड़ी राज्य हो लेकिन उत्तराखंड में विकास के मामले में काफी कार्य किया जा रहा है। नीति आयोग के सहयोग से प्रदेश की योजनाओं को आगे बढ़ने का कार्य किया जाएगा।
नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए नीति आयोग उपाध्यक्ष ने बताया कि दो दिवसीय दौरे की शुरुआत हरिद्वार से हुई हरिद्वार उत्तराखंड की आर्थिकी में बहुत बड़ा योगदान देता है। हरिद्वार में उन्होंने गंगा आरती में भी भाग लिया और इसके बाद दूसरे दिन आज सचिवालय पहुंचे हैं जहां मुख्यमंत्री को सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स के मामले में प्रदेश का पहला स्थान आने पर वह शुभकामनाएं भी देंगे। नीति आयोग उपाध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड छोटा राज्य है लेकिन कई क्षेत्रों में उत्तराखंड बेहतर कार्य कर रहाहै।