। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम कार्यालय से रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में कई विकास योजनाओं का वर्चुअली उद्घाटन और शिलान्यास किया. सीएम धामी ने अगस्त्यमुनि में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया। बड़ी संख्या में सीएम धामी को सुनने के लिए लोग पहुंचे। सीएम धामी ने कार्यक्रम में बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी और कई योजनाओं की सौगात दी। बता दें पहले सीएम धामी को रूद्रप्रयाग पहुंचकर योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करना था लेकिन खराब मौसम के चलते सीएम धामी ने देहरादून स्थित सीएम कार्यालय से वर्चुअली कार्यक्रमों से जुड़े और जनता को संबोधित किया।