Nitin Gadkari in Uttarkashi Tunnel : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम धामी पहुंचे सिलक्यारा,राहत और बचाव कार्य का किया स्थालीय निरीक्षण

Nitin Gadkari in Uttarkashi Tunnel : उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए लगातार बचाव कार्य चल रहा है। इस बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने टनल रेस्क्यू का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ मौजूद रहे। इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राहत एवं बचाव कार्य से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। साथ ही उन्होंने सुरंग में हुए भूस्खलन व सुरंग के ऊपर ड्रिलिंग के लिए की जा रही कार्यवाही का जायजा भी लिया।

इतना ही नहीं सीएम धामी ने मौके पर पहुँच कर बचाव कार्य की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश भी दिए। सीएम धामी का कहना है कि श्रमिकों को निकालने के लिए दुनिया में खोजी गई आधुनिक तकनीक की मदद ली जा रही है। हम जल्द उन्हें निकाल लेंगे। बता दें कि सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी है।

nitin gadkari in uttarkashi tunnel

राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार हर कोई सभी श्रमिकों को सुरंग से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे है। PMO ने बचाव अभियान की कमान संभाली हुई है। PMO के कई बड़े अधिकारी ग्राउंड जीरो पर टनल रेस्क्यू का निरीक्षण कर रहे है। PM मोदी को भी खुद पल पल की अपडेट ले रहे है। वर्टीकल और हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग का काम भी चल रहा है। कई विशेषज्ञ रेस्क्यू में जुटे है

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Silkyara Tunnel Resque : 10वें दिन सुरंग में पहुंचा एंडोस्कोपिक कैमरा, दिखे भीतर फंसे हुए 41 मजदूर

Tue Nov 21 , 2023
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Silkyara Tunnel Resque : उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है। ऐसे में दिल्ली से एंडोस्कोपिक कैमरे मंगाए गए थे जिन्हें पाइप से भीतर पहुंचाया गया। […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में