Nitin Gadkari in Uttarkashi Tunnel : उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए लगातार बचाव कार्य चल रहा है। इस बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने टनल रेस्क्यू का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ मौजूद रहे। इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राहत एवं बचाव कार्य से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। साथ ही उन्होंने सुरंग में हुए भूस्खलन व सुरंग के ऊपर ड्रिलिंग के लिए की जा रही कार्यवाही का जायजा भी लिया।
इतना ही नहीं सीएम धामी ने मौके पर पहुँच कर बचाव कार्य की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश भी दिए। सीएम धामी का कहना है कि श्रमिकों को निकालने के लिए दुनिया में खोजी गई आधुनिक तकनीक की मदद ली जा रही है। हम जल्द उन्हें निकाल लेंगे। बता दें कि सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी है।
राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार हर कोई सभी श्रमिकों को सुरंग से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे है। PMO ने बचाव अभियान की कमान संभाली हुई है। PMO के कई बड़े अधिकारी ग्राउंड जीरो पर टनल रेस्क्यू का निरीक्षण कर रहे है। PM मोदी को भी खुद पल पल की अपडेट ले रहे है। वर्टीकल और हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग का काम भी चल रहा है। कई विशेषज्ञ रेस्क्यू में जुटे है