Pauri Bus Accident:पौड़ी में खाई में गिरी बस, हादसे में 5 लोगों की मौत की सूचना

  1. पौड़ी शहर से केंद्रीय विद्यालय जाने वाले मार्ग पर एक बस दुर्घटना हो गई . प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. फिलहाल, प्राथमिक जानकारी के अनुसार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 100 मीटर नीचे गिर गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायलों को बचाने का सिलसिला जारी है.
  2. प्रथम जानकारी के मुताबिक, एक प्राइवेट बस पौड़ी शहर से सेंट्रल स्कूल जाने वाले मार्ग पर सत्याखाल के पास अनियंत्रित होकर 100 मीटर खाई में जा गिरी है. बस पेड़ से टकराकर रुक गई. खाई में गिरने से बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 5 लोगों के मौत की सूचना जबकि 15 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. हादसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया। सीएम ने कहा पौड़ी में केंद्रीय विद्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार यात्रियों के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
  3. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है एवं घायलों का नजदीकी चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में