Pm Awas Yojana:उत्तराखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना ने पकड़ी रफ्तार, अब तक बने 34 हजार से अधिक आवास

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत उत्तराखण्ड में अब तक 34 हजार से अधिक आवास बन चुके हैं। अब राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के लिए भी भारत सरकार के साथ अनुबंध कर लिया है, जिसमें लाभार्थियों को अधिक आर्थिक अनुदान प्राप्त हो सकेगा।

 

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत ‘शहरी क्षेत्र में रहने वाले सभी आवास विहीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना में ₹3 लाख से लेकर ₹18 लाख रुपए तक वार्षिक आय वाले आवास विहीन परिवारों को चार घटकों के तहत आवास निर्माण के लिए सब्सिडी / अनुदान उपलब्ध कराया जाता है।

 

योजना के प्रथम चरण के तहत राज्य में कुल 64391 आवासों की स्वीकृति भारत सरकार से हो चुकी है। जिसमें लाभार्थी आधारित निर्माण घटक के तहत कुल स्वीकृत 25976 आवासों में से अक्टूबर माह तक 12222 आवासों का निर्माण पूरा किया जा चुका है,शेष आवासों पर कार्य गतिमान है। इसमें भारत सरकार द्वारा कुल ₹1.5 लाख/प्रति आवास की दर से (कुल ₹ 263.71 करोड़ लगभग) अनुदान उपलब्ध कराया गया है, तथा राज्य सरकार द्वारा ₹50 हजार की अनुदान राशि प्रति आवास उपलब्ध करायी जाती है।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना लाखों आवासहीन परिवारों को छत उपलब्ध करा रही है। उत्तराखण्ड में भी योजना के तहत हजारों लोगों के पक्के घर बन चुके हैं। इसमें केंद्र के साथ ही राज्य सरकार भी सहायता उपलब्ध करा रही है।

 

सचिव शहरी विकास नितेश झा ने बताया कि अब भारत सरकार ने इसी साल सितंबर में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 की घोषणा की है। इसके लिए राज्य सरकार ने भारत सरकार से अनुबंध कर दिया है। इसके लिए भारत सरकार ने अब प्रति आवास केंद्रांश ₹1.5 लाख से बढ़ाकर ₹2.25 लाख रुपए कर दी गई है। इस तरह अब योजना के तहत लाभार्थियों को अधिक आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Chamoli Adarsh Gram:सारकोट गांव को मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम बनाने की कवायद तेज, डीएम कार्यों को देंगे गति

Mon Nov 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it चमोली जिले के गैरसैंण ब्लाक में सारकोट गांव को मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम बनाने की कवायद तेज कर दी गई है। सोमवार को सारकोट को सुनियोजित तरीके से आदर्श ग्राम बनाने के लिए जिला स्तर पर विभागीय […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में