प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 113 वां एपिसोड प्रसारित हुआ। इस अवसर पर देहरादून में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। इस दौरान सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों कि जमकर सराहना की। कार्यक्रम में सीएम धामी के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने स्पेस सेक्टर से जुडे युवाओं से बात की. जिसमें उत्तराखंड के रहने वाले रक्षित भी शामिल रहे.रक्षित ने टेक्नॉलोजी और किसानों को और सश्कत कैसे बनाए जाए इस योजना को लेकर भी पीएम मोदी को जानकारी दी।