केंद्र ने 2025 तक उत्तराखंड को 480 मेगावाट अतिरिक्त बिजली देने की सौगात दी है जिसके चलते प्रदेश में बिजली संकट से लोगों को राहत मिलेगी। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक का कहना है कि डबल इंजन की सरकार में प्रदेश लगातर प्रगति की ओर आगे बढ़ रहा है और केंद्र ने प्रदेश को 480 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की सौगात दी है जिसपर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आभार जताया है। सीएम ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर प्रदेश के लिए अतिरिक्त बिजली की मांग की थी और केंद्र ने मांग को धरातल पर उतारा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जो वादा किया था कि आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा उस पथ पर निरंतर सीएम धामी के नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ रहा है।