Pm Mann Ki Bat : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को प्रदेश के विभिन्न स्थानों में सुना और देखा गया। इस दौरान देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण देखा। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के द्वारा मन की बात कार्यक्रम को जन प्रेरणा का केन्द्र बताया।
हल्द्वानी के लामाचौड़ में केन्द्रीय पर्यटन एवं राज्य मंत्री अजय भटट ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना। देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने युवाओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस दौरान उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम से लोगों को बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। प्रधानमंत्री के द्वारा हर कार्यक्रम में देश के हर राज्य की बात की जाती है। उन्होंने प्रधानमंत्री के द्वारा त्यौहार में लोकल खरीद को बढ़ावा देने की बात की सराहना की। वहीं, भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कोटद्वार के सामुदायिक हाल में मन की बात कार्यक्रम को विधानसभा अध्यक्ष रितु खंड़ुरी भूषण और पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सुना। इस अवसर पर रितु खंडूरी भूषण ने कहा कि प्रधानमंत्री की मन की बात के कार्यक्रम जनता का कार्यक्रम बन चुका है। लोग इस कार्यक्रम को समय निकालकर सुनते है और उसमें अमल करते है। इस कार्यक्रम से लोगों में जागरुकता भी आई है। :
ये भी पढ़ें : ब्रिटेन दौरे पर आज रवाना होंगे सीएम धामी, इंवेस्टर समिट के लिए इंवेस्टरों को करेंगे आमंत्रित