PM Modi Champawat Visit Cancel : वीवीआईपी दौरों पर जागता प्रशासन, जनता की समस्याओं पर होता मौन

PM Modi Champawat Visit Cancel : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित लोहाघाट दौरे पर प्रशासन के द्वारा रात दिन करी गई दौड़ भाग और नगर क्षेत्र में हुए कार्यों को देखकर ऐसा लगता है कि हर 2 साल में वीवीआईपी दौरा होना चाहिए ऐसा कहना है लोहाघाट नगर के लोगों का हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा किन्ही कारणों के चलते रद्द हो गया वही लोहाघाट नगर के लोगों व व्यापार संघ के कोषाध्यक्ष सतीश मुरारी ने कहा प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर नगर व उसके आसपास के क्षेत्र में इतना कार्य हुआ है जितना पिछले 5 वर्ष में नहीं हुआ

pm modi champawat visit cancel

 

पीएम का दौरा रद्द

 

 

मुरारी ने कहा पीएम मोदी के दौरे को लेकर सभी विभागों के अधिकारी रात दिन नगर को चमकाने में जुटे हुए थे एनएच के द्वारा पिछले तीन वर्षों से नालियों का काम अधूरा छोड़ा गया था उनको आनन फानन में पूरा किया गया जिन जगहों में कई लोग एनएच से गिरकर चोटिल हो गए थे बार-बार लोग क्रश बैरियर लगाने की मांग कर रहे थे जिनका एनएच के अधिकारियों के द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा था उन जगहों में भी क्रैश बैरियर व सुरक्षा दीवारें एनएच के द्वारा मात्र तीन दिन में लगा दी गई पूरे नगर में विशेष सफाई करी गई बरसों से बंद पड़ी नालियां वह कलमठ खोले गए सड़कों की बेहतरीन मरम्मत करी गई लंबे समय से जिन झाड़ियां का कटान नहीं हुआ था वह झाड़ियां तक काटी गई तथा कई दीवारों को पेंटिंग कर चमकाया गया नगर क्षेत्र से अतिक्रमण को हटाया गया तथा ट्रैफिक व्यवस्था पटरी पर लौटी तथा क्षेत्र में चलने वाले सफाई अभियानों की पोल भी खुली मुरारी व लोगो ने कहा क्या जब वीवीआईपी दौरा होगा क्या तब ही विभाग व अधिकारी काम करेंगे क्षेत्र की समस्याओं का समाधान होगा अन्य समय में विभाग जनता की आवाज व समस्याओं को सुनने तक को तैयार नहीं होते हैं लोगों की अर्जियां कार्यालयो में धूल फाकते रहती है समस्या के समाधान में महीनो व बरसों बीत जाते हैं उन्होंने कहा पीएम के संभावित दौरे से ही अधिकारी रात दिन बिना खाए पिए क्षेत्र को चमकाने में जुटे रहे पर बरसों से जनता जिन समस्या के समाधान की मांग करती आ रही है उसको अनसुना किया जाता रहा है अधिकारी बजट का रोना रोते हैं लेकिन पीएम के संभावित दौरे को देखते ही करोड़ों का बजट आ गया पर जनता के लिए बजट उपलब्ध नहीं हो पता है लोगों ने कहा उन्हें काफी दुख है कि पीएम मोदी का दौरा रद्द हो गया जिसका क्षेत्र वासियों को काफी मलाल है लेकिन ऐसे वीवीआईपी दौरे हर दो-तीन साल में होने चाहिए ताकि क्षेत्र में विकास कार्य होते रहे जनता की समस्या का समाधान होते रहे कुल मिलाकर पीएम मोदी के आने की धमक लोहाघाट का कायाकल्प कर गई तथा दस दिन सैकड़ो मजदूरों को रोजगार दें गई

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Car Fell in Massuri : खाई में गिरी पर्यटकों की कार, एक महिला की मौत

Mon Oct 9 , 2023
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Car Fell in Massuri : मसूरी हाथी पांव मार्ग पर दिल्ली से आए पर्यटकों का वाहन खाई में जा गिरा जिसमें सवार एक महिला की मौत हो गई और अन्य लोगों को चोटे आई है पुलिस […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में