PM Modi in Jageshwar Dham : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अलौकिक शक्ति और आस्था के धाम जागेश्वर धाम में हाजिरी लगाने आ रहे हैं पीएम मोदी धाम में न सिर्फ पूजा अर्चना करेंगे बल्कि धाम के इतिहास के गुणगान भी सुनेंगे इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी जागेश्वर धाम में 11 ब्राह्मणों के यजमान भी बनेंगे।
मंदिर की महिमा सुनेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर कुमाऊं पहुंच रहे हैं सबसे पहले मोदी भगवान जागेश्वर धाम में मत्था टेकेंगे इसके बाद धाम में आराम से बैठकर मंदिर से जुड़े इतिहास का भी गुनगान सुनेंगे मंदिर समिति ने पीएमओ के अधिकारियों को पूरे इतिहास से अवगत करवाया है साथ ही वरिष्ठ संत मंदिर से जुड़ा पदाधिकारी पीएम मोदी को मंदिर की महिमा भी सुनाएंगे। पीएम मोदी जागेश्वर धाम में 11 ब्राह्मण के यजमान बनेंगे और यही ब्राह्मण उनकी पूजा पाठ करवाएंगे।