Pm Modi In Kedarnath : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम पहुंच गए है। बाबा केदार के दर पर पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले विशेष पूजा अर्चना की और उसके बाद उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखी।
Pm Modi In Kedarnath : केदारनाथ में अद्भुत नजारा
पीएम मोदी देवभूमि उत्तराखंड पधार गए है। पीएम मोदी आज छठवीं बार केदारनाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के बाद पीएम मोदी ने आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल के दर्शन किए। जिसके बाद पीएम ने केदारनाथ में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे का भी शिलान्यास किया। खास बात ये है कि इस रोपवे की लंबाई करीब 9.7 किलोमीटर होगी और ये गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा। जिसके बाद दोनों जगहों के बीच यात्रा का समय वर्तमान में 6-7 घंटे से घटकर 30 मिनट तक रह जाएगा।
Pm Modi In Kedarnath : पीएम मोदी ने सरस्वती पथ और मंदाकिनी आस्था पथ के साथ ही पुनर्निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। बता दें कि केदारनाथ धाम को 12 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। फूलों से सजे केदारनाथ धाम का अद्भुत नजारा देखते ही बन रहा है।
ये भी पढ़ें : दीवाली से पहले सीएम धामी का कर्मचारियों को बोनस गिफ्ट, महंगाई भत्ते को मिली मंजूरी